Tuesday, June 22, 2010
Thursday, June 10, 2010
Interview Tips
Let’s start with image. You have about sixty seconds to make an initial impression on your interviewer. Once that impression is made, it is very difficult to change it. Below are tips and secrets you can use to make sure you come across as professional and confident during your interview.
Dressing for an interview:
Tell us about yourself
Dressing for an interview:
Stick to wearing dark coloured slacks or pants (never jeans), with collared shirts. Avoid wearing collared shirts that are too thin or have designs. Stick to wearing one-colour shirts that are plain or come with light stripes. Also, avoid bright colour shirts like red and purple.
What is very important is wearing an undershirt underneath your collared shirt so when you sweat it does not seep through to your shirt. Make sure your undershirt is short sleeved and not sleeveless. You should wear a tie to an interview and take a suit-jacket with you. You can take off the jacket at the interview but it is always good to have it with you.
As another pointer, if you wear a watch – make sure it does not dangle off your wrist like a bracelet.
What is very important is wearing an undershirt underneath your collared shirt so when you sweat it does not seep through to your shirt. Make sure your undershirt is short sleeved and not sleeveless. You should wear a tie to an interview and take a suit-jacket with you. You can take off the jacket at the interview but it is always good to have it with you.
As another pointer, if you wear a watch – make sure it does not dangle off your wrist like a bracelet.
if wearing western then wear slack-pants or skirts that fall below the knee. With that wear collared shirts or blouses. Try avoiding bright colours like hot pink and orange. Also, avoid shirts that have too much of a pattern as it can be distracting. It’s best to wear dark pants or a dark skirt and a nice, ironed, light coloured collared shirt.
If wearing Indian, you can wear a salwar suit or if you are comfortable, a sari. Make sure the material is thick (not synthetic) and that the colors and pattern are not bright or distracting.
Either way, make sure you don’t wear too much jewelry. You can wear one necklace, small earnings, and one or two rings, but leave it at that. Also, don’t wear bangles or anything that dangles.
If wearing Indian, you can wear a salwar suit or if you are comfortable, a sari. Make sure the material is thick (not synthetic) and that the colors and pattern are not bright or distracting.
Either way, make sure you don’t wear too much jewelry. You can wear one necklace, small earnings, and one or two rings, but leave it at that. Also, don’t wear bangles or anything that dangles.
When you meet the interviewer:
- Walk forward confidently with your back straight, your shoulders back and your head up.
- Look the interviewer in the eyes when you introduce yourself and shake her hand.
- Don’t forget to smile!
- Don’t tell the interviewer how much you need the job.
At the end of the interview:
- Always thank the interviewer for her time, no matter what the outcome of the interview.
- Tell the interviewer you will look forward to hearing from her if they don’t tell you immediately whether or not you got the job.
- Be courteous and polite at all times, even if you think you won’t get the job. You are not the best judge of how the interview went. You may think it was terrible and the interviewer thought you were great. Don’t ruin the impression by being rude.
- Even if you don’t get the job you are interviewing for, jobs come open in companies all the time. They may remember what a great person you are and call you later on IF you leave them with a good impression.
- Use every interview as a learning experience.
Here, it is important to quickly differentiate yourself from others. You must do this in an insightful way. Do not just list a bunch of good qualities about yourself. Do not just start listing your academic qualifications or other statistics from your CV.
Say something interesting about you and then state an example. If you don’t have an example, you need to pick another quality. No interviewer will remember what you said unless you give them an example.
So, let’s say you tell your interviewer “I have a good personality and work well in teams.”
You need to then link this quality back to an example of a work or academic experience: “For example, in my last job I was always able to help resolve differences in my group and find ways for everyone to get along. My superiors used to refer to me as the ‘core of the group’. I enjoy working with people and believe results can be achieved through teamwork.”
Now, your interviewer has learned something interesting about your personality and also something about your past work experience. You should have a few of these examples ready before walking in to any interview.
Say something interesting about you and then state an example. If you don’t have an example, you need to pick another quality. No interviewer will remember what you said unless you give them an example.
So, let’s say you tell your interviewer “I have a good personality and work well in teams.”
You need to then link this quality back to an example of a work or academic experience: “For example, in my last job I was always able to help resolve differences in my group and find ways for everyone to get along. My superiors used to refer to me as the ‘core of the group’. I enjoy working with people and believe results can be achieved through teamwork.”
Now, your interviewer has learned something interesting about your personality and also something about your past work experience. You should have a few of these examples ready before walking in to any interview.
What are your strengths and weaknesses?
The key to acing this question is to make sure your strengths and weaknesses link together.
For instance, an example, let’s say your strengths are that you are hardworking and personable (friendly). Your weaknesses should relate to these strengths. In this case then, you could say your weaknesses are that you are overly critical and are easily trusting. Notice, how being overly critical is similar to being hardworking, and easily trusting people can be a side-effect of being very friendly. Notice that while you have listed attributes that can in fact be seen as weaknesses, they do not actually make you look bad; instead they make your strengths sound even stronger.
It is also important that while you state your strengths and weaknesses you give real-life examples to justify them. That will make it clear to your interviewer that you are not lying and have really introspected to come to these conclusions.
For instance, an example, let’s say your strengths are that you are hardworking and personable (friendly). Your weaknesses should relate to these strengths. In this case then, you could say your weaknesses are that you are overly critical and are easily trusting. Notice, how being overly critical is similar to being hardworking, and easily trusting people can be a side-effect of being very friendly. Notice that while you have listed attributes that can in fact be seen as weaknesses, they do not actually make you look bad; instead they make your strengths sound even stronger.
It is also important that while you state your strengths and weaknesses you give real-life examples to justify them. That will make it clear to your interviewer that you are not lying and have really introspected to come to these conclusions.
Why are you leaving your current job?
It is always best to be positive about the place you work even if you are unhappy there. Explain what you have learned in your current job, how you have grown (stick to the positives), and then move on to saying why you are looking for a change. It is perfectly okay to want to change jobs or careers. You just must think of positive reasons for doing this. Wanting to learn more, grow intellectually, take on greater responsibility, etc, are all good reasons for wanting to leave one’s current job.
Do not start talking about issues you have with your boss or colleagues. No one likes people who complain.
Do not start talking about issues you have with your boss or colleagues. No one likes people who complain.
How much salary do you expect?
This is a tricky question. To answer this, you must do research and understand what the average salary is for the industry and job profile you are interviewing for.
You can try saying something like “that depends on what salaries are in this company” or “what salaries do others in this department earn?” If you get a response to these questions, you will be in a better position to answer.
If not, you can tell them the salary you were earning in your last company. They will most likely know you are looking for at least a 10% pay hike from that. If you know what salary you expect, and it is much higher than you were last receiving, then tell them that and justify it with why you deserve it.
Make sure you don’t come off sounding too greedy.
You can try saying something like “that depends on what salaries are in this company” or “what salaries do others in this department earn?” If you get a response to these questions, you will be in a better position to answer.
If not, you can tell them the salary you were earning in your last company. They will most likely know you are looking for at least a 10% pay hike from that. If you know what salary you expect, and it is much higher than you were last receiving, then tell them that and justify it with why you deserve it.
Make sure you don’t come off sounding too greedy.
Why do you want to work for my company?
Be sure you have good answers for why you want to work in that particular company and what you can bring to the table professionally. To do this, you must have researched the company and the position you are applying for properly.You can research by going to the company webpage, by looking up press releases or news articles on the internet, by looking up annual reports, by researching trade sites like NASSCOM or CII. You will be amazed how much you can find on the internet on any given company (public or private). Just doing a simple google search with the company name or the name of the company CEO/Managing Director can result in all kinds of useful information. You can also ask around if you know anyone who works at the company.
Second, you should know about the job you are interviewing for. You should know what the job entails and WHY YOU would be good at it. You need to bring up why you would be a good fit for the position during the interview.
Third, you should know about yourself. This may seem stupid, but most of us don’t actually spend very much time introspecting and thinking about what is interesting about ourselves and our experiences. What is interesting about yourself may be certain decisions you have made in the past, your accomplishments, or skills that you have developed. For you to really shine during an interview, it is important that you have spent time just thinking of these things and have examples in your academic and professional life to back these qualities up. Remember, examples are crucial.
Many people feel nervous before interviews. The best way to reduce nervousness is to prepare well so you are confident before you go. Start with mastering the above questions I have given. Second, start realizing that not getting a particular job is not the end of the world. If you do this, you will begin to enjoy your interviews. The more you look forward to going to an interview, the better you will do. In my next article, I will give tips on how to perform during telephonic interviews.
Tuesday, June 8, 2010
कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है,
मैं तुझसे दूर कैसा हुँ तू मुझसे दूर कैसी है
ये मेरा दिल समझता है या तेरा दिल समझता है !!!
समुँदर पीर का अंदर है लेकिन रो नहीं सकता
ये आसुँ प्यार का मोती है इसको खो नहीं सकता ,
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता !!!
मुहब्बत एक एहसानों की पावन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते है मेरी आँखों में आसूँ हैं
जो तू समझे तो मोती है जो न समझे तो पानी है !!!
भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हँगामा
हमारे दिल में कोई ख्वाब पला बैठा तो हँगामा,
अभी तक डूब कर सुनते थे हम किस्सा मुहब्बत का
मैं किस्से को हक़ीक़त में बदल बैठा तो हँगामा
------
Saturday, June 5, 2010
आओ बढ़ाएँ प्रकृति-प्रेम
जिस प्रकृति में हमने जन्म लिया,
आओ बचाएँ उस अमूल्य गोद को।
उजड़ न जाए कहीं इस थल-जल-नभ से,
ईश्वर के दिए इस अमूल्य धन से,
उसका वो हरियाली का आँचल,
जो महकाता था हर घर-आँगन।
जिस प्रकृति से जीवन बना है सरल
क्यों बन गया वह अब इतना विरल,
आओ सजाएँ आज फिर इसकी कोख,
प्रेम के फूल खिलाएँ हम इसकी गोद।
चारों दिशाओं में हो लहराता आँचल,
हरा-भरा हो हर घर-आँगन
पूजे गंगा-जमुना-सरस्वती को
जिसने दिया जीवन जन-जन को ।
सागर की हर लहर से उठती हैं यह आस,
प्रेम से हो अब प्रकृति का सृजन और साज,
ईश्वर के दिए इस अमूल्य धन को,
पूजते रहें हम बारम्बार।
आओ बचाएँ उस अमूल्य गोद को।
उजड़ न जाए कहीं इस थल-जल-नभ से,
ईश्वर के दिए इस अमूल्य धन से,
उसका वो हरियाली का आँचल,
जो महकाता था हर घर-आँगन।
जिस प्रकृति से जीवन बना है सरल
क्यों बन गया वह अब इतना विरल,
आओ सजाएँ आज फिर इसकी कोख,
प्रेम के फूल खिलाएँ हम इसकी गोद।
चारों दिशाओं में हो लहराता आँचल,
हरा-भरा हो हर घर-आँगन
पूजे गंगा-जमुना-सरस्वती को
जिसने दिया जीवन जन-जन को ।
सागर की हर लहर से उठती हैं यह आस,
प्रेम से हो अब प्रकृति का सृजन और साज,
ईश्वर के दिए इस अमूल्य धन को,
पूजते रहें हम बारम्बार।
धरती का लिबास पर्यावरण
इस धरा का लिबास पर्यावरण है… पर्यावरण और हमारा… शरीर और आत्मा का रिश्ता है… जिस तरह यह सत्य है कि ईश्वर एक है ठीक उसी तरह यह भी सत्य है कि जिस दिन इस धरती के लिबास यानि पर्यावरण संतुलन बिगड़ जाएगा उस दिन इंसान भी अपनी पहचान इस धरती से खो देगा। आज जिस तरह से आज लगातार पेड़ कट रहे हैं, पृथ्वी की गोद को चीरकर खनिजों का अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है, इस आधुनिकीकरण की दौड़ में पड़कर इंसान मशीनीकरण का गुलाम होता जा रहा है और इस मशीनीकरण ने इंसान के लिए इस धरती पर सबसे ज्यादा जरूरी स्वच्छ पर्यावरण का संतुलन बिगाड़कर रख दिया है। अगर धरती के लिबास पर्यावरण के साथ इंसान इसी तरह खिलवाड़ करता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब इंसान को अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए पृथ्वी को छोड़कर… किसी और गृह पर शरण लेनी पड़ेगी। आज पूरी दुनिया के पर्यावरण वैज्ञानिक उत्तरी धुव्र को लेकर बेहद चिंतित हैं। उनकी चिंता एकदम सही है, क्योंकि उत्तरी धुव्र पर हमारी जीवन रक्षक परत ओजोन में आ छेद के कारण सूरज की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणें सीधे तौर पर पृथ्वी पर पड़नी शुरू हो गई हैं और ये आने वाली इंसानी नस्लों के लिए भारी चिंता का विषय बन चुका है। आज जिस तरह से पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है और हिमखंड पिघल रहे हैं तो वो दिन दूर नहीं जब एक दिन पूरी दुनिया जलमन हो जाएगी।
अगर इसी तरह से इंसान पर्यावरण के प्रति अपनी आंखें मूंदे रहा तो वो दिन दूर नहीं जब इंसान स्वच्छ आबो-हवा के लिए तरस जाएगा। स्वच्छ वायु में सांस लेना इंसान की आने वाली नस्लों के लिए मात्र एककिताबी विषय बनकर रह जाएगा और अगर इंसान की इस अंधी आधुनिकीकरण व मशीनीकरण की दौड़ केचक्कर में पड़कर इसी तरह पर्यावरण की अनदेखी करता रहा तो इंसान की आने वाली नस्लें स्कूल बैग केबजाय अपने कंधे पर सांस लेने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लादकर अपने घर से निकलने को मजबूर होंगी। इंसान पर्यावरण असंतुलन के कारण वक्त से पहले इस दुनिया से रुख्सत हो जाएगा और जो बच जाएंगे वो प्रदूषण के कारण दमा, चेस्ट कैंसर आदि व ओजोन परत केनष्ट हो जाने के कारण पृथ्वी पर सूरज की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों के कारण स्किन कैंसर के साथ-साथ दूसरी भयंकर बीमारियों के साथ इस धरती पर अपना जीवन गुजारने को बाध्य होगा। इंसान अपने वक्ती फायदे के लिए ईश्वर के बनाए नियत तोड़ता है और इसका जीता-जागता उदाहरण है प्रकृति और पर्यावरण के साथ खिलवाड़।
इस धरती पर हर प्राणी का आने व जाने का मार्ग एक ही है और दुनिया का हर इंसान चाहे वो किसी भी मजहब को मानने वाला हो, वो इस बात पर यकीन करता है कि ईश्वर एक है और अगर दुनिया के किसी भी मजहब की कोई भी पवित्र धार्मिक किताब को ध्यान से पढ़ें तो ईश्वर ने पर्यावरण प्रेम के लिए पैगाम जरूर भेजे हैं। अल्लाह ने पवित्र कुरान में कहा है कि-क्या तुम नहीं देखते कि अल्लाह ने आसमान से पानी बरसाया, फिर उनको स्त्रोतों और निर्झरों और नदियों के रूप में प्रवाहित किया-
अगर इस आयत पर गौर किया जाए तो पर्यावरण संतुलन के सभी बांधे-बंधाए नियम प्रस्तुत होते हैं, लेकिन इंसान की तरक्की की भूख ने पेड़ और जंगल कम कर दिए हैं, जिसकी वजह से बारिश कम होती है। तालाबों को पाट दिया और बची-खुची नदियों की जमीनों पर इंसानी ऐशो-आराम का साजो-सामान तामीर करना शुरू कर दिया है। इसका जीता-जागता उदाहरण है दिल्ली से गुजरती यमुना नदी की जमीन पर कॉमनवेल्थ गेम विलेज का निर्माण। यह ईश्वर के नियम का उल्लंघन है, इसका खामियाजा इंसान की आने वाली पीढ़ियां जरूर भुगतेंगी, लेकिन आज इसके विपरीत दुनिया में कुछ ऐसे भी धार्मिक पर्यावरण प्रेमी हैं, जो धर्म के आधार पर पर्यावरण जागरूकता के लिए काम कर रहे हैं या फिर आजीवन इसके लिए वचनबध्द हैं और इसकी जीती-जागती मिसाल हैं ब्रिटेन केफजलुर खालिद। वे बर्मिंघम स्थित इस्लामिक फाउंडेशन फॉर इकोलॉजी एंड एनवायरमेंटल साइंसेज के संस्थापक हैं। यह एक अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संस्था है। फजलुर खालिद ने 80 के दशक में पर्यावरण संरक्षण और सतत् विकास से जुड़े मसलों पर इस्लामिक नंजरिए के प्रसार के लिए इसकी स्थापना की थी।
उनका मानना है कि वैश्विक आर्थिक विकास का जो मॉडल अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा अपनाया जा रहा है वह टिकाऊ नहीं है। जीवाश्म ईंधनों के खात्मे और पिछले 200 साल के दौरान हुए औद्योगिकीकरण ने दुनिया के महासागरों और जंगलों के बीच कार्बन विनिमय के उस वैश्विक संतुलन को बिगाड़ कर रख दिया है जो 200 मिलियन सालों के लंबे अरसे से चला आ रहा था। ब्रिटेन सरकार की महत्वाकांक्षा 2050 तक राष्ट्रीय कार्बन उत्सर्जन को 60 फीसदी तक गिराने की है, जबकि पर्यावरण से जुड़े ब्रिटेन केही वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा करना नाकाफी होगा, क्योंकि टिंडाल सेंटर ने अनिवार्य तौर पर 90 फीसदी कटौती का प्रस्ताव रखा था।
खालिद ने मौजूदा वाणिज्यिक गतिविधयां सतत् विकास की अवधारणा पर भी सवाल उठाया है। चीन और भारत की बड़ी आबादी और उनकी जीवनशैली के पश्चिमी मानकी की महत्वाकांक्षाओं की वजह से पृथ्वी के सीमित संसाधनों पर अत्यधिक दबाव बढ़ रहा है और स्थिति किसी बड़े संकट का कारण बन सकती है। पर्यावरण के मुद्दे को लेकर दोहरे मानदंडों पर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं। मलेशिया जैसे कुछ देश यह सवाल उठा चुके हैं कि पर्यावरणीय आधारों पर उन्हें अपने जंगलों की कटाई करने और लकड़ी को आर्थिक संसाधन के रूप में इस्तेमाल करने से क्यों रोका जाना चाहिए, जबकिअरब देशों को जितना मर्जी उतना तेल निकालने की छूट दी गई है। इसलिए पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से गौर करने की जरूरत है।
इन मसलों से निपटने में एक इस्लामिकनजरिया इस प्रस्थापना से आगे बढ़ता है कि इंसान ईश्वर और उसके द्वारा की गई सारी रचनाओं का ही एक हिस्सा है और इसलिए उसकेअधीन है, न कि वह इन पर अपना वर्चस्व कायम करता है। उन्होंने इस इस्लामिक सिध्दांत पर भी जोर दिया जो उन्हीं के शब्दों में-अपने भीतर के संकेतों और क्षितिज केसंकेतों पर ध्यान देना है- जिसका अर्थ इंसानी पारिस्थितिकी के आंतरिक और बाह्य आयामों और पर्यावरण व नैतिक अच्छाई के बीच एक संबंध स्थापित करना होता है। खालिद कुरान में दिए कुछ विचारों जैसे तौहीद यानी ईश्वरीय एकता, फितरा-प्रकृति, मीजान-संतुलन और खलीफा-कर्तव्य को मनुष्य और प्रकृति के बीच मजबूत संबंधों का पर्याय बताते हैं। उनकी संस्था मुस्लिम समुदाय के बीच रोजमर्रा के जीवन में मानक के तौर पर उपर्युक्त सिध्दांतों को अपनाए जाने की जरूरत के बारे में जागरूकता फैलाती है।
इसी तरह जंजीबार फाउंडेशन स्थानीय मछुआरा समुदाय के बीच टिकाऊ जीवनशैली का प्रचार करने के लिए अमेरिका के केयर इंटरनेशनल के साथ मिलकर काम कर रहा था। पहले इस इलाके के मछुआरे डायनामाइट चार्ज का इस्तेमाल करते थे जिससे कोरलरीफ नष्ट हो जाएं और मछलियों तक उनकी पहुंच बढ़ सके, लेकिन इससे समुद्र केपर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचता था। संस्था के सदस्यों ने मुछआरों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें बताया कि अगर इसी तरह वे समुद्र के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब उन्हें एक भी मछली हासिल नहीं होगी।
दुनियाभर के लगभग सभी समुदायों के लोग पर्यावरण संरक्षण पर जोर तो देते हैं, लेकिन यह भी मानते हैं कि यह काम कोई आसान नहीं है। इसलिए इसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा। खालिद ब्रिटेन की मुस्जिदों में जाकर नमाजियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देते हैं। इतना ही नहीं उन्हें गिरजाघरों में भी पर्यावरण मुद्दे पर संबोधन के लिए बुलाया जाता है। उनका कहना है कि मुसलमानों के मुकाबले ईसाई समुदाय के लोग उन्हें ज्यादा गंभीरता से लेते हैं। शायद इसकी एक वजह यह भी है कि अभी मुसलमानों में उतनी जागरूकता नहीं है, जितनी होनी चाहिए, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि खालिद का कार्य सराहनीय है और उम्मीद की जा सकती है कि एक न एक दिन उन्हें अपने इस नेक उद्देश्य में कामयाबी जरूर मिलेगी। अलबत्ता, भारत में भी इसी तरह के कार्यों को बढ़ावा दिए जाने की ज्यादा जरूरत है, ताकि दिनोंदिन प्रदूषित होते धरती के लिबास पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। धरती के लिबास पर्यावरण की रक्षा करना हमारी नैतिक, धार्मिक और सामाजिक जिम्मेदारी भी है, जिसे हमें हर हाल में निभाना चाहिए।
ज़ाकिर हुसैन
अगर इसी तरह से इंसान पर्यावरण के प्रति अपनी आंखें मूंदे रहा तो वो दिन दूर नहीं जब इंसान स्वच्छ आबो-हवा के लिए तरस जाएगा। स्वच्छ वायु में सांस लेना इंसान की आने वाली नस्लों के लिए मात्र एककिताबी विषय बनकर रह जाएगा और अगर इंसान की इस अंधी आधुनिकीकरण व मशीनीकरण की दौड़ केचक्कर में पड़कर इसी तरह पर्यावरण की अनदेखी करता रहा तो इंसान की आने वाली नस्लें स्कूल बैग केबजाय अपने कंधे पर सांस लेने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लादकर अपने घर से निकलने को मजबूर होंगी। इंसान पर्यावरण असंतुलन के कारण वक्त से पहले इस दुनिया से रुख्सत हो जाएगा और जो बच जाएंगे वो प्रदूषण के कारण दमा, चेस्ट कैंसर आदि व ओजोन परत केनष्ट हो जाने के कारण पृथ्वी पर सूरज की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों के कारण स्किन कैंसर के साथ-साथ दूसरी भयंकर बीमारियों के साथ इस धरती पर अपना जीवन गुजारने को बाध्य होगा। इंसान अपने वक्ती फायदे के लिए ईश्वर के बनाए नियत तोड़ता है और इसका जीता-जागता उदाहरण है प्रकृति और पर्यावरण के साथ खिलवाड़।
इस धरती पर हर प्राणी का आने व जाने का मार्ग एक ही है और दुनिया का हर इंसान चाहे वो किसी भी मजहब को मानने वाला हो, वो इस बात पर यकीन करता है कि ईश्वर एक है और अगर दुनिया के किसी भी मजहब की कोई भी पवित्र धार्मिक किताब को ध्यान से पढ़ें तो ईश्वर ने पर्यावरण प्रेम के लिए पैगाम जरूर भेजे हैं। अल्लाह ने पवित्र कुरान में कहा है कि-क्या तुम नहीं देखते कि अल्लाह ने आसमान से पानी बरसाया, फिर उनको स्त्रोतों और निर्झरों और नदियों के रूप में प्रवाहित किया-
अगर इस आयत पर गौर किया जाए तो पर्यावरण संतुलन के सभी बांधे-बंधाए नियम प्रस्तुत होते हैं, लेकिन इंसान की तरक्की की भूख ने पेड़ और जंगल कम कर दिए हैं, जिसकी वजह से बारिश कम होती है। तालाबों को पाट दिया और बची-खुची नदियों की जमीनों पर इंसानी ऐशो-आराम का साजो-सामान तामीर करना शुरू कर दिया है। इसका जीता-जागता उदाहरण है दिल्ली से गुजरती यमुना नदी की जमीन पर कॉमनवेल्थ गेम विलेज का निर्माण। यह ईश्वर के नियम का उल्लंघन है, इसका खामियाजा इंसान की आने वाली पीढ़ियां जरूर भुगतेंगी, लेकिन आज इसके विपरीत दुनिया में कुछ ऐसे भी धार्मिक पर्यावरण प्रेमी हैं, जो धर्म के आधार पर पर्यावरण जागरूकता के लिए काम कर रहे हैं या फिर आजीवन इसके लिए वचनबध्द हैं और इसकी जीती-जागती मिसाल हैं ब्रिटेन केफजलुर खालिद। वे बर्मिंघम स्थित इस्लामिक फाउंडेशन फॉर इकोलॉजी एंड एनवायरमेंटल साइंसेज के संस्थापक हैं। यह एक अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संस्था है। फजलुर खालिद ने 80 के दशक में पर्यावरण संरक्षण और सतत् विकास से जुड़े मसलों पर इस्लामिक नंजरिए के प्रसार के लिए इसकी स्थापना की थी।
उनका मानना है कि वैश्विक आर्थिक विकास का जो मॉडल अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा अपनाया जा रहा है वह टिकाऊ नहीं है। जीवाश्म ईंधनों के खात्मे और पिछले 200 साल के दौरान हुए औद्योगिकीकरण ने दुनिया के महासागरों और जंगलों के बीच कार्बन विनिमय के उस वैश्विक संतुलन को बिगाड़ कर रख दिया है जो 200 मिलियन सालों के लंबे अरसे से चला आ रहा था। ब्रिटेन सरकार की महत्वाकांक्षा 2050 तक राष्ट्रीय कार्बन उत्सर्जन को 60 फीसदी तक गिराने की है, जबकि पर्यावरण से जुड़े ब्रिटेन केही वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा करना नाकाफी होगा, क्योंकि टिंडाल सेंटर ने अनिवार्य तौर पर 90 फीसदी कटौती का प्रस्ताव रखा था।
खालिद ने मौजूदा वाणिज्यिक गतिविधयां सतत् विकास की अवधारणा पर भी सवाल उठाया है। चीन और भारत की बड़ी आबादी और उनकी जीवनशैली के पश्चिमी मानकी की महत्वाकांक्षाओं की वजह से पृथ्वी के सीमित संसाधनों पर अत्यधिक दबाव बढ़ रहा है और स्थिति किसी बड़े संकट का कारण बन सकती है। पर्यावरण के मुद्दे को लेकर दोहरे मानदंडों पर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं। मलेशिया जैसे कुछ देश यह सवाल उठा चुके हैं कि पर्यावरणीय आधारों पर उन्हें अपने जंगलों की कटाई करने और लकड़ी को आर्थिक संसाधन के रूप में इस्तेमाल करने से क्यों रोका जाना चाहिए, जबकिअरब देशों को जितना मर्जी उतना तेल निकालने की छूट दी गई है। इसलिए पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से गौर करने की जरूरत है।
इन मसलों से निपटने में एक इस्लामिकनजरिया इस प्रस्थापना से आगे बढ़ता है कि इंसान ईश्वर और उसके द्वारा की गई सारी रचनाओं का ही एक हिस्सा है और इसलिए उसकेअधीन है, न कि वह इन पर अपना वर्चस्व कायम करता है। उन्होंने इस इस्लामिक सिध्दांत पर भी जोर दिया जो उन्हीं के शब्दों में-अपने भीतर के संकेतों और क्षितिज केसंकेतों पर ध्यान देना है- जिसका अर्थ इंसानी पारिस्थितिकी के आंतरिक और बाह्य आयामों और पर्यावरण व नैतिक अच्छाई के बीच एक संबंध स्थापित करना होता है। खालिद कुरान में दिए कुछ विचारों जैसे तौहीद यानी ईश्वरीय एकता, फितरा-प्रकृति, मीजान-संतुलन और खलीफा-कर्तव्य को मनुष्य और प्रकृति के बीच मजबूत संबंधों का पर्याय बताते हैं। उनकी संस्था मुस्लिम समुदाय के बीच रोजमर्रा के जीवन में मानक के तौर पर उपर्युक्त सिध्दांतों को अपनाए जाने की जरूरत के बारे में जागरूकता फैलाती है।
इसी तरह जंजीबार फाउंडेशन स्थानीय मछुआरा समुदाय के बीच टिकाऊ जीवनशैली का प्रचार करने के लिए अमेरिका के केयर इंटरनेशनल के साथ मिलकर काम कर रहा था। पहले इस इलाके के मछुआरे डायनामाइट चार्ज का इस्तेमाल करते थे जिससे कोरलरीफ नष्ट हो जाएं और मछलियों तक उनकी पहुंच बढ़ सके, लेकिन इससे समुद्र केपर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचता था। संस्था के सदस्यों ने मुछआरों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें बताया कि अगर इसी तरह वे समुद्र के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब उन्हें एक भी मछली हासिल नहीं होगी।
दुनियाभर के लगभग सभी समुदायों के लोग पर्यावरण संरक्षण पर जोर तो देते हैं, लेकिन यह भी मानते हैं कि यह काम कोई आसान नहीं है। इसलिए इसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा। खालिद ब्रिटेन की मुस्जिदों में जाकर नमाजियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देते हैं। इतना ही नहीं उन्हें गिरजाघरों में भी पर्यावरण मुद्दे पर संबोधन के लिए बुलाया जाता है। उनका कहना है कि मुसलमानों के मुकाबले ईसाई समुदाय के लोग उन्हें ज्यादा गंभीरता से लेते हैं। शायद इसकी एक वजह यह भी है कि अभी मुसलमानों में उतनी जागरूकता नहीं है, जितनी होनी चाहिए, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि खालिद का कार्य सराहनीय है और उम्मीद की जा सकती है कि एक न एक दिन उन्हें अपने इस नेक उद्देश्य में कामयाबी जरूर मिलेगी। अलबत्ता, भारत में भी इसी तरह के कार्यों को बढ़ावा दिए जाने की ज्यादा जरूरत है, ताकि दिनोंदिन प्रदूषित होते धरती के लिबास पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। धरती के लिबास पर्यावरण की रक्षा करना हमारी नैतिक, धार्मिक और सामाजिक जिम्मेदारी भी है, जिसे हमें हर हाल में निभाना चाहिए।
ज़ाकिर हुसैन
Wednesday, June 2, 2010
इमेज के लिए
ज्यादातर लोग अपनी छवि को लेकर सचेत रहते हैं। हर आदमी चाहता है कि उसे उस माहौल में बेहतर समझा जाए जिसमें वह रहता है। अपनी इमेज बनाने के लिए लोग बाकायदा प्रयास करते हैं इसलिए आज पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट ने एक स्वतंत्र विषय का रूप ले लिया है। लेकिन हम अपनी उन्हीं चीजों को बदल सकते हैं जिन्हें हम जानते हैं। सचाई यह है कि हम अपने बारे में खुद नहीं जानते। हम दूसरों के व्यवहार को तो पढ़ सकते हैं पर खुद के आचरण को बहुत बारीकी से नहीं समझ पाते।
हम इस बात से अनजान रहते हैं कि हमारी मुस्कराहट हमें किस श्रेणी में खड़ा कर रही है या हमारे खड़े होने के ढंग में हमारी पृष्ठभूमि झलक रही है। देह की भाषा बहुत कुछ कहती है लेकिन यह खुद देह या मन के कंट्रोल में नहीं होती। आखिर क्यों कहा जाता है कि वह तो देख के ही सीधा लगता है, या वह मेहनती है। हम अपनी ओर से चाहे जो करें, लेकिन समाज हमारी एक अलग छवि अपने आप बनाता रहता है।
संजय कुंदन
हम इस बात से अनजान रहते हैं कि हमारी मुस्कराहट हमें किस श्रेणी में खड़ा कर रही है या हमारे खड़े होने के ढंग में हमारी पृष्ठभूमि झलक रही है। देह की भाषा बहुत कुछ कहती है लेकिन यह खुद देह या मन के कंट्रोल में नहीं होती। आखिर क्यों कहा जाता है कि वह तो देख के ही सीधा लगता है, या वह मेहनती है। हम अपनी ओर से चाहे जो करें, लेकिन समाज हमारी एक अलग छवि अपने आप बनाता रहता है।
संजय कुंदन
Subscribe to:
Posts (Atom)